डॉ ई श्रीधरन को जापान का राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन- गोल्ड एंड सिल्वर स्टार-(09-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 9, 2013
जापान सरकार ने दिल्ली मेट्रो के प्रधान सलाहकार और पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ ई श्रीधरन को राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन- गोल्ड एंड सिल्वर स्टारसे सम्मानित किया. जापान सरकार ने डॉ ई श्रीधरन को यह सम्मान भारत और जापान के बीच दोस्ताना रिश्ते मजबूत करने में विशेष योगदान के लिए दिया.
टोक्यो के इम्पीरियल पैलेस में 6 नवम्बर 2013 को आयोजित एक समारोह में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने डॉ ई श्रीधरन को एक पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किया.
विदित हो कि ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन- गोल्ड एंड सिल्वर स्टार सम्मान की स्थापना वर्ष 1875 में जापान सरकार ने की थी.
डॉ ई श्रीधरन से संबंधित मुख्य तथ्य
डॉ ई श्रीधरन को मेट्रो मैन के नाम से भी जाना जाता है.
ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो के पूर्व निदेशक हैं.
ई श्रीधरन को वर्ष 2008 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. 
इनका जन्म केरल में 12 जून 1932 को हुआ था.


Who: दिल्ली मेट्रो के प्रधान सलाहकार डॉ ई श्रीधरन
Where: इम्पीरियल पैलेस, टोक्यो
What: जापान के राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन- गोल्ड एंड सिल्वर स्टार से सम्मानित
When: 6 नवम्बर 2013
Why: भारत और जापान के बीच दोस्ताना रिश्ते मजबूत करने में विशेष योगदान हेतु


0 comments:

Post a Comment