वित्तवर्ष 2013-14 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: गोल्डमैन साक्स-(24-NOV-2013) C.A

| Sunday, November 24, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
वैश्विक निवेशक बैंक गोल्डमैन साक्स ने इंडियन इकोनॉमिक आउटलुक (Indian Economic Outlook) नामक एक रिपोर्ट 22 नवंबर 2013 को जारी की. इस रिपोर्ट में गोल्डमैन साक्स ने वित्तवर्ष 2013-14 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत  और वर्ष 2014-15 यह 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.
 
गोल्डमैन साक्स के अनुसार विकास और महंगाई में संतुलन बिठाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को जून 2014 तक रेपो दर में 0.75 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर इसे 8.5 प्रतिशत तक करना पद सकता है.  निवेशक बैंक के अनुसार भारत में वर्ष 2014 में आम चुनाव होने हैं और इसे लेकर राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार विकसित बाजारों में दीर्घकालिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कोष पर दबाव है और जिससे विकास की गति काफी धीमी हो सकती है.

रिपोर्ट में एशिया की चीन और कोरिया जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को वर्ष 2014 में मजबूत गति से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
  
विदित हो कि महंगाई ने एक बार फिर से चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है. खाद्य महंगाई आसमान पर है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर अक्टूबर 2013 में आठ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई. खुदरा महंगाई भी दस प्रतिशत से ऊपर निकल चुकी है.

नवम्बर 2013 में वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने वित्तवर्ष 2013-14 में देश की जीडीपी 5.5 प्रतिशत तक रहने का अनुमान व्यक्त किया था.
Who: वैश्विक निवेशक बैंक गोल्डमैन साक्स
What: इंडियन इकोनॉमिक आउटलुक नामक एक रिपोर्ट
When: 22 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment