मालदीव में सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान स्थगित किया-(11-NOV-2013) C.A

| Monday, November 11, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
मालदीव में सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान स्थगित करने का आदेश 10 नवम्बर 2013 को दिया. सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन चुनाव कराने से अनेक लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन होगा. यह मतदान 10 नवम्बर 2013 को होना था. मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश जम्हूरी पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. जम्हूरी पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए आदेश में न्यायालय ने चुनाव के दूसरे दौर के मतदान को 16 नवम्बर 2013 तक के लिए स्थगित कर दिया. विदित हो कि 10 नवम्बर 2013 को घोषित परिणाम में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 45 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए, जो पूर्ण बहुमत से 3 प्रतिशत कम हैं. 16 नवम्बर 2013 को होने वाले मतदान में पूर्व तानाशाह अब्दुल गलयुन के भाई अब्दुल्ला यामीन और मोहम्मद नशीद एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं.
Who: मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय
What: राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान स्थगित करने का आदेश दिया
When: 10 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment