वैज्ञानिकों ने उटाह से एक परभक्षी डायनासोर के जीवाश्म की खोज की-(25-NOV-2013) C.A

| Monday, November 25, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
शिकागो के फील्ड संग्रहालय और नार्थ कैरोलिना के नेचुरलसाइंस इन रैलेग संग्रहालय के वैज्ञानिकों ने पश्चिमोत्तर अमेरिका के उटाह से एक परभक्षी डायनासोर के जीवाश्म की खोज की.  वैज्ञानिकों ने अपनी खोज संबंधी रिपोर्ट नेचर कम्युनिकेशन पत्रिका में 22 नवंबर 2013 को प्रकाशित की.
 
इस डायनासोर का नाम सियात्स मिकेरोरम रखा गया. इस डायनासोर का यह नाम उटाह की उटे जनजाति में एक नरभक्षी राक्षस के नाम पर रखा गया. यह  डायनासोर 10 लाख वर्ष पहले धरती पर विचरण करता था. इस विशालकाय डायनासोर की लम्बाई 30 फुट और इसका वजन तीन टन से अधिक था. इस विशालकाय डायनासोर के दो पैर  थे. 

इससे पहले 2008 में उटाह में जिस डायनासोर का जीवाष्म खोजा गया था वह किशोर था, जबकि यह जीवाश्म वयस्क डायनासोर का है. इसका अवशेष मिलने से वैज्ञानिकों को उत्तर अमेरिका के टी रेक्स प्रजाति से पहले के जीवाश्म के रिकार्ड में रिक्तियों को भरने में मदद मिली.
Who: वैज्ञानिकों
Where: पश्चिमोत्तर अमेरिका के उटाह
What: डायनासोर के जीवाश्म की खोज


0 comments:

Post a Comment