इमोमली रखमोन तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में पुन: निर्वाचित-(08-NOV-2013) C.A

| Friday, November 8, 2013
इमोमली रखमोन को तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में पुन: निर्वाचित किया गया. तजाकिस्तान के राष्ट्रपति का कार्यकाल 7 वर्ष के लिए निर्धारित है.
तजाकिस्तान के केंद्रीय निर्वाचन आयोग (सीआईसी) ने इमोमली रखमोन को 6 नवम्बर 2013 को विजेता घोषित किया. राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी का पर्चा खारिज हो जाने के बाद इमोमली रखमोन के नाम की घोषणा की गई.
राष्ट्रपति पद के चुनाव में इमोमली रखमोन को 83 प्रतिशत मत मिले. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 86.6 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान करने की जानकारी दी.
इमोमली रखमोन से संबंधित मुख्य तथ्य
मास्को समर्थित इमोमली रखमोन वर्ष 1992 से ही इस देश के सर्वोच्च पद पर कायम हैं. वह वर्ष 1994 से देश के राष्ट्रपति है. वह विपक्ष तथा नागरिक समाज दोनों को नियंत्रित रखे हुए हैं. लेकिन इस मुस्लिम देश में सामाजिक तनाव की स्थिति है.
इमोमली रखमोन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ तजाकिस्तान (People's Democratic Party of Tajikistan) के नेता हैं.
इमोमली रखमोन ने सोवियत सशस्त्र सेना में वर्ष 1971-74 तक सेवाएं दी.


Who: इमोमली रखमोन
What: तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में पुन: निर्वाचित किया गया.
When: 6 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment