पश्चिम बंगाल को अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप की पदक तालिका में पहला स्थान-(18-NOV-2013) C.A

| Monday, November 18, 2013
This blog recommends this article for
Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams
पश्चिम बंगाल ने चांदमारी रेंज में आयोजित 23वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप (2013) की पदक तालिका में पहला स्थान 16 नवम्बर 2013 को प्राप्त किया. यह पहला अवसर है जब पश्चिम बंगाल ने राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप की पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया.
10 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के निशानेबाजों ने 5 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता का दूसरा स्थान महाराष्ट्र को मिला, जिसने इस प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण, 5 रजत और तीन कांस्य पदक जीते. इसके अलावा इस प्रतियोगिता का तीसरा स्थान चंडीगढ़ को मिला. चंडीगढ़ के निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.
अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप
अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में 15 राज्यों, सेना और अर्ध सैनिक बलों से कुल 1400 निशानेबाजों ने भाग लिया. इसके तहत चार अलग श्रेणियों- लड़कों, लड़कियों, पुरुषों और महिलाओं की 72 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 500 निशानेबाजों ने नई दिल्ली में 11 दिसम्बर 2013 से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.
Who: पश्चिम बंगाल
Where: चांदमारी रेंजपश्चिम बंगाल
What: 23वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप की पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया
When: 16 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment