राफेल नडाल स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित-(28-NOV-2013) C.A

| Thursday, November 28, 2013
विश्व के नंबर एकपुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. स्पेन के राफेल नडाल को गाला में स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार डियारियो मार्का की 75वीं सालगिरह के अवसर पर यह पुरस्कार 27 नवम्बर 2013 को दिया गया. स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार के पाठकों ने देश के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मतदान किया. 

फार्मूला-वन ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो को भी उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.  उनके अलावा पांच बार के टूर डी फ्रांस के विजेता मियोल इंडूरेन और बास्केटबॉल खिलाड़ी पाउ गासोल को भी श्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप में सम्मानित किया गया.
 
राफेल नडाल से संबंधित मुख्य तथ्य
राफेल नडाल ने आठवीं बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
राफेल नडाल की इस टूर्नामेंट में यह 39वीं जीत है.
यह उनका वर्ष 2013 का चौथा खिताब है.
राफेल नडाल ने रोजर्स कप-2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता था. फाइनल में राफेल नडाल ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-2, 6-2 से पराजित किया था.
राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 9 जून 2013 को जीता था.
राफेल नडाल ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 12 मई 2013 को जीता था. फाइनल में राफेल नडाल ने स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को 6-2, 6-4 से पराजित किया था. राफेल नडाल ने कुल तीन बार मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
स्पेन के राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 28 अप्रैल 2013 को जीता था. फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने स्पेन के ही निकोलस अलमाग्रो को 6-4, 6-4 से पराजित किया था.
राफेल नडाल ने कुल आठ बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब 21 अप्रैल 2013 को जीत था.
राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 2 मार्च 2013 को जीता था.
उन्होंने इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 का खिताब 17 मार्च 2013 को जीता था.
राफेल नडाल ने बाएं घुटने की चोट से उबरने के बाद फरवरी 2013 में कोर्ट पर वापसी की थी.


0 comments:

Post a Comment