पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली हत्फ-9 (नस्र) मिसाइल का परीक्षण किया-(06-NOV-2013) C.A

| Wednesday, November 6, 2013
पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की हत्फ-9 (नस्र) मिसाइल का सफल परीक्षण 5 नवम्बर 2013 को किया. इसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर है.
यह परीक्षण अत्याधुनिक मल्टी ट्युब लाउंचर से चार मिसाइलों के प्रक्षेपण के साथ किया गया. नस्र त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली से लैस है और यह परीक्षण पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह मिसाइल सभी ज्ञात सामरिक विरोधी मिसाइल रक्षा प्रणाली को परास्त करने में सक्षम है.
मिसाइल हत्फ-9 से संबंधित मुख्य तथ्य
यह मिसाइल 60 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है.
मिसाइल हत्फ-9 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
मिसाइल हत्फ-9 का दूसरा नाम नस्र (NASR) भी है.
यह मिसाइल आम या परमाणु युद्ध फलक से लैस की जा सकती है.
यह मिसाइल शत्रु की सामरिक राकेट विरोधी प्रणाली के बावजूद भी प्रहार करने योग्य है.
इन-फ्लाइट मैनूवर क्षमता से युक्त इस मिसाइल में लक्ष्य को तेजी से भेदने की क्षमता है.
हत्फ-9 का पहला परीक्षण अप्रैल 2011 में किया गया था.


Who: पाकिस्तान
Where: इस्लामाबाद, पाकिस्तान
What: सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की हत्फ-9 (नस्र) मिसाइल का सफल परीक्षण किया
When: 5 नवम्बर 2013


0 comments:

Post a Comment