भारत
के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने ट्रारालगन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट-2013
के पुरुष एकल वर्ग का खिताब 4 नवम्बर 2013
को जीता. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग
के फाइनल में युकी भांबरी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के ब्राडले क्लान को 6-3
को 6-7, 6 -4 से पराजित किया.
युकी भांबरी से संबंधित मुख्य तथ्य
• युकी भांबरी ने वर्ष 2013 में उजबेकिस्तान में एटीपी
चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीता था.
• युकी भांबरी ने विष्णु वर्द्धन को पराजित कर आईटीएफ फीचर्स टूर्नामेंट के सिंगल वर्ग का खिताब 25 अप्रैल 2009 में जीता था.
• उनकी सर्वोच्च रैंकिंग 168 (24 सितम्बर 2012) रही है.
• उनकी वर्तमान रैंकिंग 204 (11 मार्च 2013) है.
• युकी भांबरी ने विष्णु वर्द्धन को पराजित कर आईटीएफ फीचर्स टूर्नामेंट के सिंगल वर्ग का खिताब 25 अप्रैल 2009 में जीता था.
• उनकी सर्वोच्च रैंकिंग 168 (24 सितम्बर 2012) रही है.
• उनकी वर्तमान रैंकिंग 204 (11 मार्च 2013) है.
Who: भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी
Where: ऑस्ट्रेलिया
What: ट्रारालगन एटीपी चैलेंजर
टूर्नामेंट-2013 के पुरुष एकल
वर्ग का खिताब जीता
When: 4 नवम्बर 2013
Why: पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में
युकी भांबरी ने अमेरिका के ब्राडले क्लान को पराजित किया
0 comments:
Post a Comment