द लुमिनरीज: एलिनोर कैटन
उपन्यास“द लुमिनरीज” एलिनोर कैटन द्वारा लिखित एक उपन्यास है. इसे 15 अक्टूबर 2013 को वर्ष 2013 का मैन बुकर पुरस्कार दिया गया. यह उपन्यास मैन बुकर पुरस्कार के इतिहास में इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाला सबसे लंबी कृति है. द लुमिनरीज 832 पेज का उपन्यास है. एलिनोर कैटन न्यूजीलैंड की लेखिका हैं. एलिनोर कैटन का यह दूसरा उपन्यास है.
उपन्यास द लुमिनरीज
एलिनोर कैटन ने यह उपन्यास उन्नीसवीं सदी की सोने की खानों पर लिखा है. एलिनोर कैटन ने यह उपन्यास 25 साल की उम्र में लिखना शुरू किया था. यह उपन्यास ग्रान्ता (Granta) द्वारा प्रकाशित है. इसमें कुल 832 पेज हैं.
द लुमिनरीज वर्ष 1866 के न्यूजीलैंड की कहानी है, जब काफी लोग सोने की तलाश में स्वर्ण क्षेत्र आते थे. कहानी का नायक वाल्टर मूडी भी दौलत की तलाश में स्वर्ण क्षेत्र आता है. लेकिन जल्द ही वह स्वयं को स्थानीय लोगों से घिरा पाता है, जो कई अनसुलझे अपराधों की गुत्थी सुलझाने के लिए गुप्त बैठक कर रहे थे. एक अमीर आदमी लापता हो गया है.
एक वैश्या ने आत्महत्या की कोशिश की है और एक गरीब शराबी के घर से अपार दौलत मिली है. मूडी भी जल्द ही इस रहस्य का हिस्सा बन जाता है. उसके सौभाग्य और दुर्भाग्य की उठापटक को कैटन ने किसी मंझे हुये कलाकार की तरह बखूबी उकेरा है.
एलिनोर कैटन के उपन्यास की संरचना बेहद जटिल है. इसका हर हिस्सा पिछले हिस्से की तुलना में ठीक आधा लंबा है.
उपन्यास“द लुमिनरीज” एलिनोर कैटन द्वारा लिखित एक उपन्यास है. इसे 15 अक्टूबर 2013 को वर्ष 2013 का मैन बुकर पुरस्कार दिया गया. यह उपन्यास मैन बुकर पुरस्कार के इतिहास में इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाला सबसे लंबी कृति है. द लुमिनरीज 832 पेज का उपन्यास है. एलिनोर कैटन न्यूजीलैंड की लेखिका हैं. एलिनोर कैटन का यह दूसरा उपन्यास है.
उपन्यास द लुमिनरीज
एलिनोर कैटन ने यह उपन्यास उन्नीसवीं सदी की सोने की खानों पर लिखा है. एलिनोर कैटन ने यह उपन्यास 25 साल की उम्र में लिखना शुरू किया था. यह उपन्यास ग्रान्ता (Granta) द्वारा प्रकाशित है. इसमें कुल 832 पेज हैं.
द लुमिनरीज वर्ष 1866 के न्यूजीलैंड की कहानी है, जब काफी लोग सोने की तलाश में स्वर्ण क्षेत्र आते थे. कहानी का नायक वाल्टर मूडी भी दौलत की तलाश में स्वर्ण क्षेत्र आता है. लेकिन जल्द ही वह स्वयं को स्थानीय लोगों से घिरा पाता है, जो कई अनसुलझे अपराधों की गुत्थी सुलझाने के लिए गुप्त बैठक कर रहे थे. एक अमीर आदमी लापता हो गया है.
एक वैश्या ने आत्महत्या की कोशिश की है और एक गरीब शराबी के घर से अपार दौलत मिली है. मूडी भी जल्द ही इस रहस्य का हिस्सा बन जाता है. उसके सौभाग्य और दुर्भाग्य की उठापटक को कैटन ने किसी मंझे हुये कलाकार की तरह बखूबी उकेरा है.
एलिनोर कैटन के उपन्यास की संरचना बेहद जटिल है. इसका हर हिस्सा पिछले हिस्से की तुलना में ठीक आधा लंबा है.
0 comments:
Post a Comment