भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से पराजित कर 7 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच जीत लिया-(18-OCT-2013) C.A

| Friday, October 18, 2013
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से पराजित कर 7 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच 16 अक्टूबर 2013 को जीत लिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल 43.3 ओवर में एक विकेट पर 362 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.  इस जीत के साथ ही भारत ने सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के रिकार्ड में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया. पहला रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका का है. उसने वर्ष 2006 में जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया से मिले 434 रनों के लक्ष्य के खिलाफ ही 9 विकेट पर 438 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. 

7 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का यह मैच (दूसरा मैच) सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, राजस्थान में खेला गया. इस मैच में नाबाद 141 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस श्रृंखला का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
   
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहला अवसर है जब भारत ने 300 रन से अधिक के लक्ष्य को हासिल किया. भारत ने लक्ष्य केवल एक विकेट खोकर हासिल किया. यह पहला अवसर है जब किसी टीम ने केवल एक विकेट खोकर 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया है. यह स्कोर भारत का, एक विकेट खोकर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ किंग्सटन में एक विकेट पर 348 रन बनाए थे.

यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक के (अक्टूबर 2013) सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दर्ज की गई जीत है. बल्कि विश्व की किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले भारतीय टीम ने 18 मार्च 2012 को मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 329 रनों के सबसे बड़े लक्ष्य को दो विकेट पर 330 रन बनाकर सफलतापूर्वक हासिल किया था.

विश्व क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया यह दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर 12 मार्च, 2006 को ऑस्ट्रेलिया से मिले 434 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था.

इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में दूसरी पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. दूसरी पारी में 438 रन बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका और 411 रन बनाने वाला श्रीलंका ही इस मायने में भारत से आगे है. इसमें भी श्रीलंका द्वारा बनाया गया 411 रन भारत से मिले 414 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया था.




0 comments:

Post a Comment