गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और बिहार सरकार के मध्य गैस सहयोग समझौता-(25-OCT-2013) C.A

| Friday, October 25, 2013
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) और बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मध्य एक गैस सहयोग समझौते पर 23 अक्टूबर 2013 को हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के तहत गेल द्वारा जगदीशपुर (उत्तर प्रदेश) से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) तक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाई जानी है.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य
इसके तहत मुख्य पाइप लाइन मुख्यत: गया, रोहतास, औरंगाबाद एवं कैमूर जिले से गुजरेगी और गया से एक ब्रांच लाइन पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय एवं बेगूसराय होते हुए बरौनी तक जानी है.
इससे बिहार में प्रचुर मात्र में गैस उपलब्ध होनी है और इससे बिजली उत्पादन में सहूलियत के अलावा गाड़ियों में सीएनजी का प्रयोग हो पाना है, जिससे शहरों में प्रदूषण का स्तर कम करने में मदद प्राप्त होनी है.
गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल)
गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत का एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी है, जिसमें प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला (अन्वेषण और उत्पादन, प्रोसेसिंग, संचरण, वितरण और विपणन सहित) के सभी पहलुओं और संबंधित सेवाओं का समावेश है. इसका गठन 16 अगस्त 1984 में किया गया था.




0 comments:

Post a Comment