भारतीय नौसेना द्वारा अपने विशालतम अपतटीय गश्ती जहाज-आईएनएस सुनैना का जलावतरण-(16-OCT-2013) C.A

| Wednesday, October 16, 2013
दक्षिण कमान (Southern Naval Command) के  फ्लैग ऑफिसर कंमाडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल सतीश सोनी ने सबसे बड़ी अपतटीय गश्ती पोत (largest offshore patrol vessel)-आईएनएस सुनैना (INS Sunayna) का कोच्चि में 15 अक्टूबर 2013 को जलावतरण किया. इसी के साथ ही  गश्ती जहाज-आईएनएस सुनैना भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई. इस जहाज को अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी अभियान के लिए तैनात किया जाएगा. 

आईएनएस सुनैना से सम्बंधित तथ्य 
आईएनएस सुनैना दक्षिणी नौसेना कमान के तहत गोआ शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित है. 
इसकी लम्बाई 105 मीटर है. 
इसे दक्षिणी नैसेना कमांड (सदर्न नेवल कमांड,  Southern Naval Command) के तहत तैनात किया गया है.  
यह भारतीय नौसेना की महासागरीय निगरानी व गश्ती की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा. 
इस युद्धपोत को जहाजों के सहयोगी अभियान चलाने, तटीय और अपतटीय गश्ती करने, महासागरीय निरीक्षण करने, संचार की समुद्री लाइनों, अपतटीय संसाधनों की निगरानी और मार्गरक्षण के लिए डिजाइन किया गया है. 
आईएनएस सुनैना नौवहन अपतटीय गश्ती जहाज (नेवल ऑफशोर पेट्रोल वेसल) वर्ग की दूसरी जहाज है.



0 comments:

Post a Comment