द्वितीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आरंभ-(20-OCT-2013) C.A

| Sunday, October 20, 2013
देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में विद्यमान पर्यटन क्षमताओं को घरेलू एवं विदेशी दोनो तरह के पर्यटकों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से द्वितीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट (आईटीएम, International Tourism Mart, ITM) अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 18 अक्टूबर 2013 को आरंभ हुआ. तीन दिवसीय, अर्थात 18-20 अक्टूबर 2013, के मध्य आयोजित होने वाले द्वितीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के द्वारा उत्तर-पूर्वी राज्यों तथा पश्चिम बंगाल राज्य की सरकारों के सहयोग से किया गया.
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्ड, त्रिपुरा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल राज्य आते हैं तथा ये सभी राज्य विभिन्न प्रकार के पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण आकर्षणों तथा उत्पादों से भरे हुए हैं. इन क्षेत्रों स्थलाकृति, पशु-पक्षी व वनस्पतियां, प्राचीन परंपराओं तथा जीवनशैली के भरपूर विरासतों से पूर्ण विशिष्ट सांस्कृतिक समुदाय, त्यौहार, कला व हस्तशिल्प आदि सभी मिलकर समूचे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को ऐसे पर्यटन स्थल के रूप प्रस्तुत करते हैं जो कि अभी पर्यटकों की भीड़े से दूर हैं.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट के द्वितीय संस्करण के आयोजन से भारत के आठों उत्तर-पूर्वी राज्यों व पश्चिम बंगाल राज्य के उद्यमियों को पर्यटन कारोबार के समुदायों से संपर्क बढ़ाने मे सहायता मिलेगी. इस आयोजन में भाग लेने वालों को क्रेताओं, विक्रेताओं, मीडिया तथा सरकारी एजेंसियों से मेल-जोल बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा.
द्वितीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्रुनेई, कंबोडिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, म्यांमार, नार्वे, ओमान, फिलीपींस, रूस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका तथा वियतनाम समेत कुल 55 देशों के विदेशी आगंतुक को इस हाट में भाग लेना है.
द्वितीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट का आधारिकारिक उद्घाटन 19 अक्टूबर 2013 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हाट का पहला संस्करण 18-20 जनवरी 2013 को असम के गुवाहाटी में आयोजित किया गया था.




0 comments:

Post a Comment