देश की शीर्ष चार आईटी कंपनियों की कुल नकदी राशि बढ़कर 9 अरब डॉलर हुई-(29-OCT-2013) C.A

| Tuesday, October 29, 2013
देश में आर्थिक गिरावट जारी रहने के बावजूद शीर्ष चार आईटी कंपनियों की कुल नकदी राशि में वृद्धि हो रही है.  इन शीर्ष चार आईटी कंपनियों में टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं. इन कंपनियों के मुनाफे में लगातार वृद्धि का दौर जारी रहने से उनके पास मौजूद कुल नकदी 30 सितंबर 2013 तक बढ़कर 9 अरब डॉलर (56,000 करोड़ रुपये) के स्तर पर पहुंच गई.

इन चारों प्रमुख आईटी कंपनियों की कुल नकदी राशि में वित्त वर्ष 2013-13 की समाप्ति से लेकर 30 सितंबर 2013 तक 1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.  इन कंपनियों की कुल नकदी राशि में कैश रकम, नकद समतुल्य राशि, बैंक डिपॉजिट और डिस्पोजेबल वित्तीय निवेश शामिल हैं.

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस के पास कुल नकदी एवं इसके समतुल्य राशि 30 सितंबर 2013 को 1.22 अरब डॉलर आंकी गई थी जबकि 30 सितंबर 2013 को आईटी कंपनी इन्फोसिस के पास 4.31 अरब डॉलर का कैश था. अजीम प्रेमजी के नेतृत्व वाली विप्रो के पास इस दौरान 2.5 अरब डॉलर की जबकि देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पास इस दौरान 97.9 करोड़ डॉलर की नकदी एवं इसके समतुल्य राशि थी.

विदित हो कि वित्त वर्ष 2013-14 की शुरुआत में इन चारों कंपनियों के पास बतौर नकदी राशि 8 अरब डॉलर थे.

कम्पनी का नाम    
 राशि
टीसीएस        
1.22 अरब डॉलर
इन्फोसिस     
4.31 अरब डॉलर
विप्रो             
2.5 अरब डॉलर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज 
97.9 करोड़ डॉलर


Who: चार आईटी कम्पनी
What: कुल नकदी राशि में वृद्धि


0 comments:

Post a Comment