विराट कोहली एकदिवसीय मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बनें-(18-OCT-2013) C.A

| Friday, October 18, 2013
विराट कोहली ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में मात्र 52 गेंदों में (नाबाद) शतक बनाया. इसके साथ ही विराट कोहली एकदिवसीय मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए.  विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ा.
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेले जाने वाले सात एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का यह दूसरा मैच था जो जयपुर (राजस्थान) के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 16 अक्टूबर 2013 को खेला गया. एक दिवसीय इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में विराट कोहली विश्व में सातवें नंबर पर पहुंच गए.
  
विराट कोहली का यह 16वां एकदिवसीय शतक था. विराट कोहली की एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ी पारी 183 रनों की है जो कि उन्होंने 18 मार्च 2012 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे.

विदित हो कि वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मार्च 2009 को हेमिल्टन में 60 गेंदों में शतक बनाया था. वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में कुल 125 रनों की पारी खेली थी. भारत ने यह मैच 84 रनों (डकवर्थ-लुइस नियम) से जीता था.

सबसे तेज एकदिवसीयमैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 1996 में मात्र 37 गेंदों में शतक बनाया था.

भारतीय रिकॉर्डधारी
1. विराट कोहली, 52 गेंद 100 रन- ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 16 अक्टूबर 2013
2. वीरेंद्र सहवाग, 60 गेंद 125 रन- न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 11 मार्च 2009
3. अजहरुद्दीन, 62 गेंद 108 रन- न्यूजीलैंड, बड़ौदा, 17 दिसंबर 1988
4. युवराज सिंह, 64 गेंद 138 रन- इंग्लैंड, राजकोट, 14 नवंबर 2008
5. सुरेश रैना, 66 गेंद 101 रन- हांगकांग, कराची, 25 जून 2008

एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में तेज शतक बनाने वाले विश्व के टॉप-10 बल्लेबाज   
1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान, 102 रन): श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंदों पर शतक
2. मार्क बाउचर (द.अफ्रीका, नाबाद 147): जिंबॉब्वे के खिलाफ 2006 में 44 गेंदों पर शतक
3. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, 117 रन): बांग्लादेश के खिलाफ 1999 में 45 गेंदों पर शतक
4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान, 102 रन): भारत के खिलाफ 2005 में 45 गेंदों पर
5. सनथ जयसूर्या (पाकिस्तान, 134 रन): पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में 48 गेंदों में शतक
6. केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड, 113 रन): इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में 50 गेंदों में शतक
7. विराट कोहली (भारत, नाबाद 100 रन): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 52 गेंदों में शतक
8. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान, 124 रन): बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में 53 गेंदों में शतक
9. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका, 130 रन): बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में 55 गेंदों में शतक
10. एबी डीविलियर्स (द.अफ्रीका, 102 रन): भारत के खिलाफ 2010 में 58 गेंदों में शतक




0 comments:

Post a Comment