प्रत्यक्ष विदेश निवेश का देश में प्रवाह आठ माह के न्यूनतम स्तर पर, अगस्त में 1.4 अरब डॉलर-(29-OCT-2013) C.A

| Tuesday, October 29, 2013
देश में प्रत्यक्ष विदेश निवेश का प्रवाह अगस्त 2013 माह में 1.4 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले आठ महीनों का सबसे न्यूनतम स्तर है. इससे पूर्व दिसंबर 2012 में देश में कुल विदेशी निवेश 1.1 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था. केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी, Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP) की ओर से इस संबंध में 27 अक्टूबर 2013 को सूचना दी गयी.
अगस्त 2013 माह में एफडीआई की कुल राशि 1.4 अरब डॉलर पिछले वर्ष के इसी माह में हुए कुल विदेशी निवेश से 38 प्रतिशत कम था. वर्ष 2012 में अगस्त माह में कुल 2.26 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ था.
अगस्त 2013 के एफडीआई आकड़ों के साथ वर्ष 2013 के दौरान देश हुए कुल विदेशी निवेश का प्रवाह 8.46 अरब डॉलर हो चुका था जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए विदेशी निवेश 8.16 अरब डॉलर के स्तर से चार प्रतिशत अधिक रहा.
वर्ष 2013 के दौरान देश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का माहवार प्रवाह
माह
एफडीआई (बिलियन अमेरिकी डॉलर)
जनवरी
2.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर
फरवरी
1.79 बिलियन अमेरिकी डॉलर
मार्च
1.52 बिलियन अमेरिकी डॉलर
अप्रैल
2.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर
मई

जून
1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर
जुलाई
1.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर
अगस्त
1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर
स्रोत: औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी)


Who: प्रत्यक्ष विदेश निवेश का प्रवाह
What: 1.4 अरब डॉलर
When: अगस्त 2013


0 comments:

Post a Comment