यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स और एक्सेंचर के मध्य लीज संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर-(21-OCT-2013) C.A

| Monday, October 21, 2013
लंदन में सूचीबद्ध कंपनी यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स (यूसीपी) ने गुड़गांव में अपने निर्माणाधीन आईटी सेज में 8.1 लाख वर्गफीट क्षेत्र को एक्सेंचर को लीज पर देने संबंधी समझौता किया.
यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स की गुड़गांव स्थित आईटी सेज प्रोजेक्ट में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जबकि बाकी की 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी यूनिटेक के पास है. यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स और एक्सेंचर कंपनी के मध्य इस समझौते पर अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में हस्ताक्षर किए गए.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य
इस समझौते से यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स को 15 वर्षों में 1000 करोड़ रुपये की आय होनी है. 
एक्सेंचर के साथ किए गए समझौते में किराया बढ़ाने का प्रावधान भी शामिल है.
यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स
यूनिटेक के पास यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क्स ने दिसम्बर 2006 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज के एआईएम पर अपने साधारण शेयर जारी (Ordinary Share Issue) और प्लेस कर लगभग 36 करोड़ पौंड जुटाए थे. इसने यूनिटेक के साथ साझेदारी में भारत में 6 वाणिज्यिक परियोजनाओं में निवेश किया है. इनमें से 5 एनसीआर और 1 कोलकाता में है.
एक्सेंचर
एक्सेंचर ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी सर्विसेज और आउटसोर्सिंग कंपनी है. इसके कर्मचारियों की संख्या लगभग 275000 है और इसके ग्राहक 120 से ज्यादा देशों में हैं.




0 comments:

Post a Comment