नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री लॉरेंस आर क्लेन का अमेरिका में निधन-(24-OCT-2013) C.A

| Thursday, October 24, 2013
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री लॉरेंस आर क्लेन का फिलाडेल्फिया, अमेरिका में 20 अक्टूबर 2013 को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे.
लॉरेंस आर क्लेन ने सांख्यिकीय मॉडल विकसित किया था जिसे व्हार्टन मॉडल के नाम से जाना जाता है, इसके लिए उन्हें वर्ष 1980 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
लॉरेंस आर क्लेन के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
लॉरेंस आर क्लेन को वर्ष 1959 में जॉन बेट्स क्लार्क पदक से भी सम्मानित किया गया था.
उन्होंने कोरियाई युद्ध के अंत में मंदी आने की भविष्यवाणी की थी, जो सही थी.
लॉरेंस आर क्लेन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले और मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से शिक्षा ग्रहण की थी.
लॉरेंस आर क्लेन के परिवार में पत्नी सोनिया, बेटा जोनाथन क्लेन और तीन बेटियां हन्ना, रेबेका और राहेल हैं.
उनका जन्म 14 सितंबर 1920 पर ओमाहा, नेब्रास्का में हुआ था.




0 comments:

Post a Comment