भारतीय डाक ने भाखड़ा बांध की स्वर्ण जयंती पर डाक टिकट जारी किया-(24-OCT-2013) C.A

| Thursday, October 24, 2013
भारतीय डाक ने 22 अक्टूबर 2013 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित भाखड़ा बांध की 50वीं (स्वर्ण) जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक डिकट जारी किया है.
दो इंच के आकार तथा भाखड़ा बांध की 50वीं जयंती अंकित डाक डिकट को नांगल में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत द्वारा जारी किया गया. इसी के साथ भाखड़ा बांध देश का ऐसा पहला विनिर्माण बन गया है जिसके स्मारक में दो डाक टिकट जारी किये जा चुके हैं. इससे पूर्व भारतीय डाक ने 15 दिसंबर 1988 को भाखड़ा बांध के 25वीं (रजत) जयंती स्मारक के रूप में डाक डिकट जारी किया था.
भाखड़ा बांध
भाखड़ा बांध को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 22 अक्टूबर 1963 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था. यह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के भाखड़ा गांव में तंगघाटी के उर्ध्वप्रवाह पर स्थित है. यह 261 मीटर की ऊंचाई वाले तेहरी बांध के बाद भारत दूसरा सबसे ऊंचा 225.55 मीटर बांध है. इसका जलाशय, जिसे गोबिंद सागर कहा जाता है, 9.34 बिलियन घन मीटर जल का संग्रह कर सकता है. राजस्थान, हरियाण तथा पंजाब राज्यों को सिंचाई हेतु पानी भाखड़ा बांध के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है.




0 comments:

Post a Comment