आदित्य मेहता किसी रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय स्कूनर खिलाड़ी बने-(20-OCT-2013) C.A

| Sunday, October 20, 2013
आदित्य मेहता इंडियन ओपन विश्व स्नूकर प्रतियोगिता 2013 के फाइनल में चीन के डिंगु जुनहुई से 0-5 से पराजित हो गए. इंडियन ओपन विश्व स्नूकर प्रतियोगिता 2013 का फाइनल मैच खेलने के साथ ही आदित्य मेहता किसी रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय स्कूनर खिलाड़ी बन गए. यह फ़ाइनल मैच नई दिल्ली में 18 अक्टूबर 2013 को खेला गया. 
  
इंडियन ओपन विश्व स्नूकर प्रतियोगिता 2013 के सेमीफाइनल में आदित्य मेहता ने स्कॉटलैंड के मैग्वायर को 4-3 से पराजित किया. इस मैच के पूर्व आदित्य मेहता को विश्व स्नूकर रैंकिंग में 72वां स्थान प्राप्त था.

आदित्य मेहता से सम्बंधित मुख्य तथ्य 

आदित्य मेहता का जन्म 31 अक्टूबर 1985 को महाराष्ट्र में हुआ था. 
आदित्य मेहता भारत के पुरुष स्कूनर खिलाड़ी हैं.
आदित्य मेहता ने विश्व खेलों (World Games 2013) में स्वर्ण पदक 30 जुलाई 2013 को जीता.
आदित्य मेहता ने पंकज आडवाणी को पराजित कर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2012 का खिताब दोहा में 29 अप्रैल 2012 को जीता था. आदित्य मेहता एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं.
आदित्य मेहता ने पूर्व चैंपियन पंजाब के आलोक कुमार को 6-2 से हराकर 78वीं राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप 2011 का खिताब 9 अगस्त 2011 को जीता था.




0 comments:

Post a Comment