केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मिजोरम विधानसभा चुनाव की तिथियों में परिवर्तन-(25-OCT-2013) C.A

| Friday, October 25, 2013
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की तिथियों में परिवर्तन कर दिया. अब राज्य में मतदान 25 नवंबर 2013 को होना है. चुनाव की तिथियों में परिवर्तन से पहले राज्य विधानसभा चुनाव 4 दिसम्बर 2013 को कराने की घोषणा की गई थी. मतगणना अब 8 दिसम्बर 2013 के बदले 9 दिसम्बर 2013 को होगी.

परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना पहली 1 नवंबर 2013 को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2013 और नामांकन की जांच 11 नवंबर 2013 को होगी.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने यह परिवर्तन राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के अनुरोध पर किया. इन संस्थाओं ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि चार दिसम्बर को मिजोरम में ईसाइयों का एक बड़ा उत्सव मनाया जाना है और आठ दिसम्बर को मतगणना के दिन के आठ दिसम्बर को भी रविवार है.

विदित हो कि मिजोरम विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं.
 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-324 के साथ अनुच्छेद-172 (1) के तहत मिली शक्तियों, कर्तव्यों और कार्यकलापों के तहत और जनप्रतिनिधि कानून, 1951 के खंड 15 के तहत निर्वाचन आयोग को राज्य की विधानसभाओं का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले नई विधानसभा गठन करने के लिए चुनाव कराने का प्राधिकार है.

0 comments:

Post a Comment