मलयालम सिनेमा के संगीत निर्देशक के राघवन का केरल में निधन-(20-OCT-2013) C.A

| Sunday, October 20, 2013
मलयालम सिनेमा के संगीत निर्देशक के राघवन का केरल के थल्लासेरी गांव में 19 अक्टूबर 2013 को निधन हो गया. वह  99 वर्ष के थे.
 
के राघवन सम्बंधित मुख्य तथ्य  
के राघवन को संगीत जगत में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. 
के राघवन को मलयालम फिल्मोद्योग में आजीवान योगदान के लिए वर्ष 1997 में जेसी डेनियल पुरस्कार प्रदान किया गया. 
के राघवन को दो राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 
राघवन को 1950 के दशक में आई फिल्म नीलाक्कुयिलसे प्रसिद्धि मिली थी. इस फिल्म को राष्ट्रपति का रजत पदक मिला था. राघवन ने इस फिल्म का एक लोकप्रिय गीत गाया भी था.
के राघवन पांच दशकों से भी अधिक समय से मलयालम फिल्म उद्योग में काम किया. 
के राघवन को उनके सहकर्मी और प्रशंसक राघवन मास्टर कहते थे. 
के राघवन ने 400 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया जिसमें उनकी प्रमुख निर्मलयम्’, ‘उतरायणम्’, ‘नगरमेनंदी’, ‘उन्नियार्चा’, ‘रमननऔर कल्लीचेल्लम्माहैं.
गीतकार पी भास्करन के साथ उनकी साझेदारी ने 1960 और 1970 के दशक में कई फिल्मों की सफलता में अहम भूमिका निभाई.
राघवन एक प्रतिभावान फुटबाल खिलाड़ी थे.
संगीत निर्देशक के राघवन ने ऑल इंडिया रेडियो चेन्नई के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की. वर्ष 1950 में उन्हें केरल के कोझिकोड में स्थानांतरित कर दिया गया था.


What: निधन


0 comments:

Post a Comment