भारत की तन्वी लाड को स्विस इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में दूसरा स्थान-(22-OCT-2013) C.A

| Tuesday, October 22, 2013
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी लाड स्विट्जरलैंड में आयोजित स्विस इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट-2013 (Swiss International Challenge badminton tournament) के महिला एकल वर्ग में दूसरे स्थान पर रहीं. 21 अक्टूबर 2013 को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल में तन्वी लाड को अमेरिका की गैरवरीय बेइवेन झांग ने 12-21, 12-21 से पराजित कर खिताब जीता.
इससे पहले के दौर में तन्वी लाड ने जापान की युका कुसुनोसे को 16-21, 21-14, 21-19 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी.
विदित हो कि भारत के प्रनव चोपड़ा और के मनीषा की जोड़ी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पराजित हुई. प्रनव चोपड़ा और के मनीषा की जोड़ी को रूस की वरकीय वितालिज दुर्किन और नीना विस्लोवा की जोड़ी ने 21-15, 21-11 से पराजित किया.
स्विस इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट (Swiss International Challenge badminton tournament)
स्विस इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन स्विस बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा स्विट्जरलैंड में अक्टूबर 2013 में किया जाता है.




0 comments:

Post a Comment