महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में 350 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों और पुलों के निर्माण को मंजूरी मिली-(20-OCT-2013) C.A

| Sunday, October 20, 2013
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में सड़कों और पुलों के निर्माण को मंजूरी 19 अक्टूबर 2013 को प्रदान की. इन पर 354 करोड़ रुपये की लागत आनी है. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में 105 संपर्क सड़कों और 29 पुलों का निर्माण किया जाना है.
इस योजना के दूसरे चरण हेतु केंद्र द्वारा महाराष्ट्र में 2620 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए राशि दी जानी है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शत-प्रतिशत केंद्र द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है. इसे 25 दिसम्बर 2000 को शुरू किया गया था. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले (पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 लोगों की आबादी वाले गांव) सड़क-संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है. इसके तहत वर्ष 2009 तक समयबद्ध तरीके से, मैदानी क्षेत्रों में 1000 से ज्यादा जनसंख्या वाले आबाद क्षेत्र और पहाड़ी व जनजातीय इलाकों में 500 या ज्यादा की जनसंख्या वाले आबाद क्षेत्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था. विद्यमान ग्रामीण सड़क नेटवर्क का क्रमबद्ध उन्नयन भी इस योजना का घटक है. इस कार्य योजना में, विद्यमान ग्रामीण सड़क नेटवर्क के उन्नयन/नवीकरण भी परिलक्षित हैं.




0 comments:

Post a Comment