पूर्वोत्तर के 10 राष्ट्रीय दलों द्वारा नॉर्थ ईस्ट रीजनल पॉलिटिकल फ्रंट नामक साझा राजनीतिक मंच का गठन-(21-OCT-2013) C.A

| Monday, October 21, 2013
पूर्वोत्तर के 10 राष्ट्रीय दलों ने नॉर्थ ईस्ट रीजनल पॉलिटिकल फ्रंट (North East Regional Political Front) नाम से एक साझा राजनीतिक मंच का गठन 20 अक्टूबर 2013 को किया. नॉर्थ ईस्ट रीजनल पॉलिटिकल फ्रंट द्वारा क्षेत्र के लोगों की सामाजिक, राजनीतिक आर्थिक और जातीय पहचान की रक्षा के लिए साझा राजनीतिक मंच होना है.
इसकी के साथ सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डोंकोपर रॉय और मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथंगा को इसका सलाहकार मनोनीत  किया गया.
नॉर्थ ईस्ट रीजनल पॉलिटिकल फ्रंट का उद्देश्य
इसके द्वारा क्षेत्र के लोगों की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और जातीय पहचान की रक्षा के लिए कार्य किया जाना है. इसके कार्यों के तहत इस क्षेत्र के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को निरस्त करने संबंधी कार्य शामिल हैं.
नॉर्थ ईस्ट रीजनल पॉलिटिकल फ्रंट में शामिल दलों की सूची
1. नागा पीपुल्स फ्रंट (Naga People's Front)
2. असम गण परिषद (Asom Gana Parishad)
3. हिल्स स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी (Hills State Democratic Party)
4. मेघालय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (Meghalaya United Democratic Party)
5. मणिपुर पीपुल्स पार्टी (Manipur Peoples Party)
6. मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी (Manipur State Congress Party)
7. मणिपुर डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट ( Manipur Democratic People’s Front)
8. इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (Indigenous Peoples Front of Tripura)
9. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (Peoples Party of Arunachal)
10. मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front)




0 comments:

Post a Comment