चीन के वैज्ञानिकों ने ‘वाई-फाई’ से तीव्र तथा सस्ते इंटरनेट माध्यम ‘लाई-फाई’ की खोज की-(18-OCT-2013) C.A

| Friday, October 18, 2013
चीन के वैज्ञानिकों ने विश्व-भर में इंटरनेट हेतु उपयोग की जाने वाली वाई-फाईके मुकाबले कही अधिक तेज तथा अपेक्षाकृत कम खर्च वाली इंटरनेट तकनीक लाई-फाईकी खोज की है. लाई-फाईके माध्यम से वाई-फाईमें उपयोग की जाने वाली रेडियो तरंगों के स्थान पर प्रकाश बल्ब के माध्यम से संकेतों को भेजा जा सकेगा. इस संबंध में बीजिंग स्थित फुदन विश्वविद्यालय (Fudan University) के सूचना प्रद्यौगिकी विभाग के प्रोफेसर ची नन द्वारा 17 अक्टूबर 2013 को सूचना दी गयी.
लाई-फाईसे संबंधित तथ्य
•    इसमें एक साथ चार कंप्यूटरों को मात्र एक वॉट के एलईडी बल्ब के प्रकाश के इस्तेमाल से इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है.
•    एलईडी बल्ब, जिसमें कि एम्बेडिड माइक्रोचिप्स लगे होंगे, 150 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की गति से डाटा भेजने में सक्षम होंगे. हालांकि लाई-फाईकी क्षमता 10 जीबीपीएस तक हो सकती है.
•    ‘लाई-फाईउच्च तकनीक आधारित ऑप्टिकल वायरलेस सिस्टम है.
•    इस तकनीक के माध्यम से बेहतर संकेत अंतरण हेतु आवश्यक उर्जा की खपत को कम करने में सुलभता होगी. 
•    पारंपरिक माध्यम की तुलना में लाई-फाईमें मात्र पांच फीसदी उर्जा की ही आवश्यकता होगी.
•    ‘लाई-फाईपरंपरागत वाई-फाईका प्रकाशिकी संस्करण (Optical Version) है. 
•    ‘लाई-फाईको सबसे पहले जनवरी 26, 2012 को लास वेगास, अमरीका में किया गया था.
•    ‘लाई-फाईका प्रयोग संवेदनशील स्थलों पर भी किया जा सकता है.
•    ‘लाई-फाईनाम का सर्वप्रथम प्रयोग 2011 में ब्रिटेन के एडिबर्ग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेराल्ड हास के द्वारा किया गया था.



Where: चीन
What: खोज


0 comments:

Post a Comment