प्रसार भारती बोर्ड के पूर्व सदस्य और पत्रकार जॉर्ज वर्गीज का दिल्ली में निधन-(18-OCT-2013) C.A

| Friday, October 18, 2013
प्रसार भारती बोर्ड (Board of Prasar Bharati) के पूर्व सदस्य और पत्रकार जॉर्ज वर्गीज का लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में 16 अक्टूबर 2013 को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार गृह प्रदेश केरल में किया जाना है. उन्होंने समाचार एजेंसी, यूनाइटेड न्यूज एजेंसी (United News of India) में तीन दशकों से अधिक समय तक काम किया था. 

वह वर्ष 2006 में यूएनआई से न्यूज को-ऑर्डिनेटर के तौर पर सेवानिवृत होने के बाद वह प्रसार भारती बोर्ड (Board of Prasar Bharati) और राष्ट्रीय प्रसारण निगम बोर्ड के सदस्य बने.
 
जॉर्ज वर्गीस विश्व मलयाली परिषद की दिल्ली शाखा (Delhi chapter of the World Malayalee Council) के अध्यक्ष और भारत में यंग मैनस क्रिश्चियन एसोशियसन (Young Man's Christian Association, YMCAs) के राष्ट्रीय परिषद (national council of YMCAs of India) के कोषाध्यक्ष थे. 

वह मलंकारा रूढ़िवादी सभा के प्रबंध समिति के सदस्य थे. उन्होंने वर्ष 1970 में यूएनआई से जुड़े. इससे पहले कुछ समय तक उन्होंने केरल में सेंट थॉमस कॉलेज में प्राध्यापक के तौर पर काम किया था.


What: निधन


0 comments:

Post a Comment