सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता-(29-OCT-2013) C.A

| Tuesday, October 29, 2013
विश्व की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इस्तांबुल में आयोजित डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 27 अक्टूबर 2013 को जीता. महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने चीन की ली ना को 2-6,6-3,6-3 से पराजित किया.
इसी जीत के साथ 32 वर्ष की अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, जस्टिन हेनिन के बाद डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप का खिताब बचाने में कामयाब रहने वाली खिलाड़ी बन गई. जस्टिन हेनिन ने वर्ष 2006 और वर्ष 2007 में यह खिताब जीता था. वर्ष 2012 की डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप का खिताब सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को पराजित कर जीता था.
यह खिताब वर्ष 2013 में सेरेना विलियम्स का 11वां खिताब है और हाल के दिनों में ली ना के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी लगातार नौवीं जीत है. इस खिताब से पहले अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था. वर्ष 2013 में सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2013 के महिला एकल का ख़िताब 8 सितंबर 2013 को जीता था. सेरेना विलियम्स ने कनाडा के टोरंटो में आयोजित महिला रोजर्स कप-2013 का खिताब 11 अगस्त 2013 को जीता था.
सेरेना विलियम्स ने वर्ष 2013 में स्वीडिश ओपन टेनिस प्रतियोगिता-2013, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013, मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013, फैमिली सर्किल कप 2013, मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब भी जीता था.


Who: विश्व की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स
Where: इस्तांबुल, तुर्की
What: डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता
When: 27 अक्टूबर 2013
Why: फाइनल मैच में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने चीन की ली ना को पराजित किया


0 comments:

Post a Comment