भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास-(17-OCT-2013) C.A

| Thursday, October 17, 2013
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा मुंबई में 16 अक्टूबर 2013 को की. इस घोषणा के साथ ही उनके 16 वर्ष के क्रिकेट कॅरियर का अंत हो गया.
  
अजित अगरकर से सम्बंधित मुख्य तथ्य 

अजित भालचंद्र आगरकर का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में 4 दिसंबर 1977को हुआ. 
वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे. वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ एवं दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज़ (मध्यम तेज गेंदबाज़) थे. 
उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 7 अक्टूबर 1998 को और अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच    पाकिस्तान के खिलाफ 13 जनवरी 2006 को खेला.  
अजित भालचंद्र आगरकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खेलते हुए 1 अप्रैल 1998 को पदार्पण किया.  
उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के विरुद्ध 5 सितम्बर 2007 को खेला. वह संन्यास लेने से पूर्व तक देल्ही डेयर डेविल्स (2011 से) टीम में थे.
अजित अगरकर ने कुल 26 टेस्ट मैच और 191 एकदिवसीय मैच खेले. 
मुंबई ने सत्र 2012 में अजित अगरकर के नेतृत्व में ही 40वां रणजी खिताब जीता था. 
अजित अगरकर ने अपने कॅरियर की शुरुआत बल्लेबाज के रूप में की थी और जूनियर क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ा था. 
उन्होंने 26 टेस्ट मैच में 47 से भी अधिक की औसत से 58 विकेट लिए. 
एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 27 से अधिक की औसत से 288 विकेट लिए.  
टेस्ट मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003-04 में एडिलेड में 41 रन देकर छह विकेट था. 
उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी दौरे में मेलबर्न में एकदिवसीय मैच में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 
अजित अगरकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना एकमात्र शतक (नाबाद 109 रन) 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में लगाया था.




0 comments:

Post a Comment