उप वायुसेना अध्यक्ष एयर मार्शल अरूप राहा भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष नामित-(30-OCT-2013) C.A

| Wednesday, October 30, 2013

भारत सरकार ने एयर मार्शल अरूप राहा को भारतीय वायु सेना का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया. एयर मार्शल अरूप राहा को 31 दिसंबर 2013 को सेवानिवृत्त होने जा रहे एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन का स्थान लेना है. 

एयर मार्शल अरूप राहा भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले उप-वायुसेनाध्‍यक्ष थे. एयर मार्शल अरूप राहा की नियुक्ति से संबधित विज्ञप्ति रक्षा मंत्रालय द्वारा 29 अक्टूबर 2013 को जारी की गई.
 
एयर मार्शल अरूप राहा से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
एयर मार्शल अरूप राहा का जन्म 26 दिसंबर 1954 को हुआ. 
वर्ष 1974 बैच के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने भारतीय वायु सेना में 14 दिसंबर 1974 को लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. 
वह भारत के सर्वोच्‍च कमांडर के अवैतनिक एडीसी भी हैं.
वह 39 साल के अपने करयिर में विभिन्न कमानों, स्टाफ और निर्देशन नियुक्तियां पा चुके हैं.
एयर मार्शल अरूप राहा को वायुसेना में उनके शानदार पदर्शन के लिए वर्ष 1995 में वायुसेना पदक और 2009 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया.  
एयर मार्शल अरूप राहा 1999 से 2001 के दौरान यूकेन स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अटैची के रूप में तैनात रहे हैं. 
विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त राहा स्ट्रेटेजिक न्यूक्लियर ऑरियंटेशन कोर्स तथा जूनियर कमांडर्स कोर्स भी कर चुके हैं. 
वह मध्य एयर कमान तथा पश्चिमी एयर कमान का भी नेतृत्व कर चुके हैं.
राहा फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर्स स्कूल, तंबारम (तमिलनाडु) तथा भारतीय वायु सेना के ग्वालियर स्थित रणकौशल और लड़ाकू विकास प्रतिष्ठान (सीडीई) में डायरेक्टिंग स्टाफ रह चुके हैं.


Who: भारत सरकार
What: भारतीय वायु सेना का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय
When: 29 अक्टूबर 2013


0 comments:

Post a Comment