इंडियन ओपन विश्व स्नूकर 2013 का खिताब चीन के डिंगु जुनहुई ने जीता-(20-OCT-2013) C.A

| Sunday, October 20, 2013
चीन के डिंगु जुनहुई ने मुंबई (भारत) के आदित्य मेहता को फ़ाइनल में 5-0 से पराजित कर इंडियन ओपन विश्व स्नूकर 2013 का खिताब जीत लिया.  यह फ़ाइनल मैच नई दिल्ली में 18 अक्टूबर 2013 को खेला गया. इस फ़ाइनल में खेलने क साथ ही आदित्य मेहता किसी शीर्ष रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय स्नूकर खिलाड़ी बन गए.

डिंगु जुनहुई ने सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड के रोबी विलियम्स को पराजित किया जबकि आदित्य मेहता ने सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड के मैग्वायर को 4-3 से पराजित किया था. डिंगु जुनहुई को विश्व स्नूकर रैंकिंग में चौथा स्थान जबकि आदित्य मेहता को 72वां स्थान प्राप्त है.

पुरस्कार स्वरूप डिंगु जुनहुई को 50000 पौंड जबकि मेहता को 25000 पौंड दिए गए. क्वार्टर फाइनल में आदित्य मेहता से हारने वाले भारत के एक अन्य खिलाड़ी पंकज आडवाणी को भी 9000 पौंड मिले. इंडियन ओपन विश्व स्नूकर प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि तीन लाख पौंड है.

डिंगु जुनहुई का यह रैंकिंग टूर्नामेंट में आठवीं जीत है. इसे पहले उन्होंने चाइना ओपन (2005), यूके चैंपियनशिप (2005 और 2009), नार्दर्न आयरलैंड ट्रॉफी (2006), वेल्स ओपन (2012), पीटीसी ग्रैंड फाइनल्स (2013) और शंघाई ओपन (2013) में जीत दर्ज की थी.




0 comments:

Post a Comment