पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा पुरस्कार-2013-(30-OCT-2013) C.A

| Wednesday, October 30, 2013

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा पुरस्कार-2013 (Mother Teresa Award for Social Justice) से 27 अक्टूबर 2013 को मुंबई में सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें सामाजिक न्याय की दिशा में किए जाने वाले कार्य के लिए मिला. वर्ष 2013 का यह पुरस्कार सुष्मिता सेन सहित कुल 8 व्यक्तियों और एक संस्था को प्रदान किया गया.
पूर्व मिस यूनिवर्स 37 वर्षीय सुष्मिता सेन कई दानशील परियोजनाओं और गैर-सरकारी संगठनों से जुड़ी हैं. वर्ष 1994 में मिस यूनीवर्स का खिताब मिलने के दौरान सुष्मिता ने मदर टेरेसा की प्रशंसा कर सराहना प्राप्त की थी.
इसके साथ ही हार्मनी फाउंडेशन ने सूडान के युद्ध क्षेत्र से बच्चों को बचाने की दिशा में किए गए प्रयास के लिए सैम चाइल्डर्स को भी सम्मानित किया. उनका जीवन सूडान में आतंकवादी संगठनों के चंगुल से बच्चों को बचाने के लिए समर्पित है.
वर्ष 2013 के पुरस्कार विजेताओं की सूची
1. सुष्मिता सेन: सामाजिक कार्यकर्ता और बॉलीवुड अभिनेत्री
2. सिंधुताई सपकल 
3. दीप सईदा: लाहौर आधारित मानवाधिकार कार्यकर्ता
4. सैम चाइल्डर्स
5. सेड्रिक प्रकाश: सामाजिक कार्यकर्ता
6. डॉ सुदर्शन हनुमप्पा: जनजातीय अधिकार कार्यकर्ता
7. अरुणाचलम मुरुगानंथम: सामाजिक कार्यकर्ता
8. मौलाना महमूद मदनी: सामाजिक कार्यकर्ता
9. भारत बचाव मिशन: मानव अधिकारों के लिए एक संघ
सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा पुरस्कार (Mother Teresa Award for Social Justice)
सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा पुरस्कार हार्मनी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है. 
हार्मनी फाउंडेशन ने इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2005 में की थी.
पहला सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा पुरस्कार वर्ष 2005 में दिया गया था.
यह पुरस्कार अब तक 6 बार प्रदान किया गया है (वर्ष 2005, वर्ष 2006, वर्ष 2008, वर्ष 2010 और वर्ष 2012).
इससे पहले दलाईलामा और मलाला युसूफजई को यह मिल चुका है.




0 comments:

Post a Comment