इथियोपिया ने काम करने हेतु विदेश जाने वाले अपने नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया-(26-OCT-2013) C.A

| Saturday, October 26, 2013
इथियोपिया की सरकार ने काम करने के लिए विदेश जाने वाले अपने नागरिकों की यात्रा पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध 24 अक्टूबर 2013 को लगा दिया. इथियोपिया की सरकार ने यह प्रतिबंध इसलिए लगाया है क्योंकि अवैध मानव तस्करी के कारण अनेक इथियोपिया के नागरिकों की शारीरिक और मानसिक आघातों की वजह से मौत हो जाती है.
इथियोपिया की सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा और पीड़ा को सीमित करने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें शिक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय परिषद और एक कार्यदल की स्थापना करना भी शामिल है.
पलायन करने का मुख्य कारण
• इथियोपिया में रोजगार के अवसरों की कमी है जिसकी वजह से इथियोपिया के नागरिक अपना देश छोड़ कर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं, इथियोपिया अफ्रीका का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है.
• आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इथियोपिया में युवा बेरोजगारी 50 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है.
विदित हो कि इथियोपिया के कई नागरिक समुद्र यात्रा कर यमन के माध्यम से अवैध रूप से सऊदी अरब में प्रवेश करते हैं. कई दूसरे इथियोपिया के नागरिक अवैध रूप से इजरायल, दक्षिण अफ्रीका और यूपोप में भी प्रवेश करते हैं. विस्थापितों में से अधिकतम की अवैध मानव तस्करी और शारीरिक एवं मानसिक यातनाओं के कारण मौत हो जाती है.

Who: इथियोपिया की सरकार
What: काम करने के लिए विदेश जाने वाले अपने नागरिकों की यात्रा पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया
When: 24 अक्टूबर 2013

0 comments:

Post a Comment