विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी एशियन बिजनेस लीडर्स अवॉर्ड-2013 से सम्मानित-(16-OCT-2013) C.A

| Wednesday, October 16, 2013
विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को एशियन बिजनेस लीडर्स अवॉर्ड-2013 से लंदन में 14 अक्टूबर 2013 को सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार लंदन स्थित एशिया हाउस द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है. अजीम प्रेमजी को यह सम्मान व्यापार के क्षेत्र में प्रभावी विश्वसनीयता तथा समाज को दी गई सेवा के लिए दिया गया.
 
यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने न केवल व्यवसाय बल्कि समाज की सेवा में भी काम किया.
 
इससे पहले यह पुरस्कार टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा तथा ब्रिटेन के व्यापार और निवेश मंत्री एवं एचएसबीसी होल्डिंग्स समूह के पूर्व अध्यक्ष लार्ड स्टीफन ग्रीन को दिया जा चुका है.

अजीम हाशिम प्रेमजी से सम्बंधित तथ्य 
अजीम हाशिम प्रेमजी का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ. अजीम हाशिम प्रेमजी एक भारतीय व्यवसायी हैं. जो विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष हैं.


Where: लंदन


0 comments:

Post a Comment