विफा तूफान से जापान का ईजु ओशिमा द्वीप प्रभावित-(17-OCT-2013) C.A

| Thursday, October 17, 2013
विफा : जापान में आया शक्तिशाली तूफान
विफा नामक शक्तिशाली तूफान ने 16 अक्टूबर 2013 को जापान में टोकियो के दक्षिण में स्थित ईजु ओशिमा (Izu Oshima) द्वीप पर भू-स्खलन तथा बाढ़ का कारण बना. टोकियो से 120 किमी की दूरी पर स्थित ईजु ओशिमा में तूफान से उत्पन्न चक्रवात के कारण तेज हवायें चलीं तथा 122 मिमी (4.8 इंच) की वर्षा मात्र एक घंटे में रिकॉर्ड की गयी. इस तूफान के चलते कई लोग मारे गये तथा संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा.
विफा श्रेणी 3 के समकक्ष का तूफान था. विफा 12वां तूफान तथा 26वां नामांकित चक्रवात तथा जो कि पश्चिमी पेसिफिक टाइफून सीजन में आया था. अक्टूबर 2014 में आये टाइफून टोकेज नामक तूफान के बाद से आया यह सबसे शक्तिशाली तूफान था.



0 comments:

Post a Comment