प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने
नई दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और सांसद लाला जगत नारायण की स्मृति में एक डाक टिकट 9 सितम्बर 2013 को जारी किया.
लाला जगत नारायण से संबंधित मुख्य तथ्य
लाला जगत नारायण से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह पंजाब विधान सभा के सदस्य और
पंजाब सरकार में शिक्षा, परिवहन और
स्वास्थ्य मंत्री रहे.
• वर्ष 1964 से वर्ष 1970 तक वह राज्य सभा के सदस्य रहे.
• 21 वर्ष की उम्र में लाल जगत नारायण ने पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी की अपील पर असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया.
• लाला लाजपत राय के सचिव के रूप में उन्होंने जेल में भी आजादी की लड़ाई में योगदान देने का कार्य किया. आजादी के बाद वह लाहौर से जालंधर आ गए.
• लाला जगत नारायण वर्ष 1924 में भाई परमानंद की पत्रिका आकाशबानी के संपादक बने.
• वह पुरूषोत्तम दास टंडन की साप्ताहिक पत्रिका पंजाब केसरी के संपादक भी रहे.
• वह कांग्रेस पार्टी के नेता थे.
• आजादी के बाद उन्होंने उर्दू अख़बार ‘हिंद समाचार’ की शुरुआत की और आगे चलकर हिंदी अख़बार ‘पंजाब केसरी’ और पंजाबी अख़बार ‘जगबानी’ भी स्थापित किए.
• उनका जन्म 31 मई 1899 को हुआ था.
• वर्ष 1964 से वर्ष 1970 तक वह राज्य सभा के सदस्य रहे.
• 21 वर्ष की उम्र में लाल जगत नारायण ने पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी की अपील पर असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया.
• लाला लाजपत राय के सचिव के रूप में उन्होंने जेल में भी आजादी की लड़ाई में योगदान देने का कार्य किया. आजादी के बाद वह लाहौर से जालंधर आ गए.
• लाला जगत नारायण वर्ष 1924 में भाई परमानंद की पत्रिका आकाशबानी के संपादक बने.
• वह पुरूषोत्तम दास टंडन की साप्ताहिक पत्रिका पंजाब केसरी के संपादक भी रहे.
• वह कांग्रेस पार्टी के नेता थे.
• आजादी के बाद उन्होंने उर्दू अख़बार ‘हिंद समाचार’ की शुरुआत की और आगे चलकर हिंदी अख़बार ‘पंजाब केसरी’ और पंजाबी अख़बार ‘जगबानी’ भी स्थापित किए.
• उनका जन्म 31 मई 1899 को हुआ था.
0 comments:
Post a Comment