जर्मनी के थॉमस बाक, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष निर्वाचित-(12-SEP-2013) C.A

| Thursday, September 12, 2013
जर्मनी के थॉमस बाक को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का अध्यक्ष 10 सितम्बर 2013 को निर्वाचित किया गया. वह आईओसी के 9वें अध्यक्ष बने हैं. थॉमस बाक द्वारा जैक्स रोग का स्थान लिया जाना है. जैक्स रोग वर्ष 2001 से 10 सितम्बर 2013 (12 वर्ष) तक आईओसी के अध्यक्ष रहे. वह आईओसी के 8वें अध्यक्ष थे.
आईओसी के अध्यक्ष के रूप में थॉमस बाक का कार्यकाल 8 वर्ष के लिए निर्धारित है और और उसके बाद उन्हें 4 वर्ष तक के लिए दोबारा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
थॉमस बाक ने आईओसी के दूसरे दौर के मतदान में पांच अन्य उम्मीद्वारों को पराजित किया. थॉमस बाक को दूसरे दौर में 49 मत मिले और उन्होंने बहुमत से जीत दर्ज की. केवल प्यूटोरिका के बैंकर रिचर्ड कैरियन ही 29 मत हासिल करके दोहरे अंक में पहुंच पाये. सर्गेई बुबका को केवल चार मत मिले. हालांकि वह दूसरे दौर के मतदान में जगह बनाने में सफल रहे. ताईवान के वु चिंग कुओ पहले दौर में ही बाहर हो गये थे.
थॉमस बाक से संबंधित मुख्य तथ्य
थॉमस बाक वर्ष 2006 से अब तक आईओसी कार्यकारिणी बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे हैं. 
इससे पहले वह वर्ष 2000 से वर्ष 2004 तक भी बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे थे. 
पहली बार वर्ष 1996 में वह आईओसी कार्यकारिणी बोर्ड के सदस्य चुने गए थे.
वह पहले अध्यक्ष हैं जिन्होंने खिलाड़ी के रूप में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है. 
उन्होंने ओलंपिक 1976 में पश्चिम जर्मनी की टीम की तरफ से तलवारबाजी की फोइल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.
वह आठवें यूरोपीय हैं जो यह पद हासिल करने में सफल रहे. अमेरिका के एवेरी ब्रूंडगे (1952 से 1972) को छोड़कर बाकी सभी अध्यक्ष यूरोप के बने.




0 comments:

Post a Comment