कपिल देव की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस वर्ष राजीव गांधी खेल
रत्न पुरस्कार के लिए एक भी नाम की सिफारिश नहीं की है. समिति को देश के इस
सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए एक भी उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिला.
हालांकि, समिति ने अर्जुन
पुरस्कारों के लिए पंद्रह खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है. इसमें क्रिकेट
खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, गोल्फर अनीर्बन लाहिरी और
निशानेबाज हिना सिद्धू, बॉक्सर जय भगवान, एथलीट टिंटू लूका शामिल हैं.
समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए सात उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया लेकिन उनमें से किसी को भी इसके उपयुक्त नहीं पाया. ये सात नाम हैं
• गोल्फर जीव मिल्खा सिंह
• टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देव बर्मन
• बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू
• एथलीट कृष्णा पूनिया
• एथलीट विकास गौड़ा
• पारा– एथलीट देवेंद्र झाजरिया
• पारा– एथलीट एचएन गीरीशा
समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए सात उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया लेकिन उनमें से किसी को भी इसके उपयुक्त नहीं पाया. ये सात नाम हैं
• गोल्फर जीव मिल्खा सिंह
• टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देव बर्मन
• बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू
• एथलीट कृष्णा पूनिया
• एथलीट विकास गौड़ा
• पारा– एथलीट देवेंद्र झाजरिया
• पारा– एथलीट एचएन गीरीशा
पृष्ठभूमि
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार केंद्रीय युवा एवं खेल
मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है. इसमें एक पदक
और नकद राशि प्रदान की जाती है.
वर्ष 1991–92 में राजीव
गांधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत हुई थी और तब से यह दूसरी बार (वर्ष 1993–94)
है जब किसी को भी यह पुरस्कार नहीं दिया जा रहा. इसके पीछे वजह यह
है कि समिति पिछले वर्ष इस पुरस्कार के लिए चुने गए ट्रैपशूटर रंजन सोढ़ी पर हुए
विवाद जैसी घटना से बचना चाहती है.
0 comments:
Post a Comment