सरेना
विलियम्स ने चीन की ली ना को हराकर 30 मार्च 2014 को सोनी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल ख़िताब जीता.
सरेना विलियम्स ने इस जीत के साथ रिकार्ड सातवीं बार सोनी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता. इसके पूर्व सरेना ने यह ख़िताब वर्ष 2002, 2003, 2004, 2007,2008,एवं 2013 में जीता था.
सरेना विलियम्स से संबंधित मुख्य तथ्य:-
• जन्म 26 सितम्बर 1981 में अमेरिका में
• 6 बार विश्व नम्बर वन महिला एकल विजेता घोषित
• ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 2003, 2005, 2007, 2009, 2010 में
• फ्रेंच ओपन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 2002, 2013 में
• विंबलडन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 2002, 2003, 2009, 2010, 2012 में
• यूएस ओपन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 में
सरेना विलियम्स ने इस जीत के साथ रिकार्ड सातवीं बार सोनी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता. इसके पूर्व सरेना ने यह ख़िताब वर्ष 2002, 2003, 2004, 2007,2008,एवं 2013 में जीता था.
सरेना विलियम्स से संबंधित मुख्य तथ्य:-
• जन्म 26 सितम्बर 1981 में अमेरिका में
• 6 बार विश्व नम्बर वन महिला एकल विजेता घोषित
• ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 2003, 2005, 2007, 2009, 2010 में
• फ्रेंच ओपन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 2002, 2013 में
• विंबलडन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 2002, 2003, 2009, 2010, 2012 में
• यूएस ओपन महिला एकल विजेता घोषित वर्ष 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 में
0 comments:
Post a Comment