विदेश मंत्री हाशिम थाची को 26 फरवरी 2016 को संसद सदस्यों द्वारा कोसोवो का राष्ट्रपति चयनित किया गया. उन्होंने अतफेत जहाजगा का स्थान लिया.
हाशिम थाची
• वे एक गुरिल्ला दल के मुखिया थे जिसके विरोधाभास एवं संघर्ष के कारण ही सर्बिया से पृथक कोसोवो का निर्माण हुआ.
• उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर भी कर किया एवं सर्बिया ने अपने अधिकार प्राप्त करने में उन्होंने प्रमुख रूप से मध्यस्थता की.
कोसोवो
• कोसोवो की स्थापना वर्ष 2008 में सर्बिया से पृथक होने पर हुई. इसे अमेरिका एवं यूरोपियन यूनियन के विभिन्न देशों ने मान्यता प्रदान की.
• कोसोवो द्वारा स्वयं को स्वतंत्र देश घोषित करने पर इसे सर्बिया ने मान्यता प्रदान नहीं की.
• अप्रैल 2013 में सर्बिया एवं कोसोवो के बीच हुए समझौते के बाद दोनों देशों के संबंध सामान्य हुए.
• नाटो शांति सेना वर्ष 1999 तक कोसोवो में तैनात रही.
• वे एक गुरिल्ला दल के मुखिया थे जिसके विरोधाभास एवं संघर्ष के कारण ही सर्बिया से पृथक कोसोवो का निर्माण हुआ.
• उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर भी कर किया एवं सर्बिया ने अपने अधिकार प्राप्त करने में उन्होंने प्रमुख रूप से मध्यस्थता की.
कोसोवो
• कोसोवो की स्थापना वर्ष 2008 में सर्बिया से पृथक होने पर हुई. इसे अमेरिका एवं यूरोपियन यूनियन के विभिन्न देशों ने मान्यता प्रदान की.
• कोसोवो द्वारा स्वयं को स्वतंत्र देश घोषित करने पर इसे सर्बिया ने मान्यता प्रदान नहीं की.
• अप्रैल 2013 में सर्बिया एवं कोसोवो के बीच हुए समझौते के बाद दोनों देशों के संबंध सामान्य हुए.
• नाटो शांति सेना वर्ष 1999 तक कोसोवो में तैनात रही.
0 comments:
Post a Comment