केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एफसीआई डिपो के ऑनलाइन सिस्टम का शुभारंभ किया-(20-MAR-2016) C.A

| Sunday, March 20, 2016
  • केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने 17 मार्च 2016 को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो के संचालन को स्वचालित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में ऑनलाइन डिपो सिस्टम का शुभारंभ किया.
  • डिपो ऑनलाइन सिस्टम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत में खाद्य वितरण आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव लाना है.
  • यह एक ऐसी प्रणाली है जो वास्तविक समय के आधार पर आंकड़ों को कैप्चर करती है जो  इससे एफसीआई के कामकाज में पूर्ण पारदर्शिता आएगी.
  • इसके अलावा यह लीकेज और नुकसान को कम करने के लिए बेहतर निगरानी और पर्यवेक्षण में भी मदद करेगी .
डिपो ऑनलाइन सिस्टम से सम्बंधित मुख्य तथ्य-
•    ऑनलाइन डिपो सिस्टम के उपयोग से मैनुअल रजिस्टरों का उपयोग स्वत: समाप्त हो जाएगा.
•    परियोजना की अनुमानित लागत 63 करोड़ रुपये है. 
•    डिपो ऑनलाइन सिस्टम को जुलाई 2016 तक एफसीआई के सभी 554 गोदाम में लगाया जाएगा. 
•    इसे राज्य द्वारा संचालित केंद्रीय भंडार निगम की स्वामित्व वाले गोदामों और राज्य भंडार निगम के साथ–साथ किराए पर लिए गए गोदामों में मार्च 2017 तक स्थापित कर  लिया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment