'द वर्ल्ड हैप्पीनैस रिपोर्ट 2016' में भारत 118वें स्थान पर-(18-MAR-2016) C.A

| Friday, March 18, 2016
United Nations Social Development Networkसंयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की जाने वाली 'द वर्ल्ड हैप्पीनैस रिपोर्ट 2016' (World Happiness Report/ विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट) के अनुसार खुशी के पैमाने पर भारत वैश्विक स्तर पर 118वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में डेनमार्क प्रथम स्थान पर है.
संबंधित मुख्य तथ्य:
•    संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक पहल सतत विकास समाधान नेटवर्क (एसडीएसएन) द्वारा 'द वर्ल्ड हैप्पीनैस रिपोर्ट' प्रकाशित की जाती है. 
•    खुशी के वैश्विक सूचकांक में भारत की स्थिति में पिछले वर्ष (2015) के मुकाबले कोई सुधार नहीं हुआ. 
•    खुश राष्ट्रों की 156 देशों की सूची में पिछले वर्ष (2015) के मुकाबले भारत और एक स्थान नीचे खिसकर 118वें स्थान पर चला गया. 
•    भारत का नंबर चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे है.
•    इस सूची में डेनमार्क, स्विट्जरलैंड को पीछे छोड़ सबसे खुश देशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है. 
•    इस रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, जीवन की संभावना, सामाजिक समर्थन और जिंदगी में अपनाई जाने वाली स्वतंत्रता को खुशी के सूचकों के तौर पर माना गया.
•    इस सूची में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड, तीसरे पर आइसलैंड, चौथे पर नॉर्वे और पांचवें पर फिनलैंड का स्थान है.
•    भारत साल 2015 में 117वें स्थान पर था और इस साल एक पायदान नीचे सरक कर 118वें स्थान पर चला गया. 
•    इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत उन दस देशों के समूह में शामिल है, जिनमें खुशी के पैमाने पर सबसे अधिक गिरावट आई है.
•    भारत के साथ इस सूची में वेनेजुएला, सउदी अरब, मिस्र, यमन और बोत्सवाना शामिल हैं. 
•    भारत, सोमालिया (76), चीन (83), पाकिस्तान (92), ईरान (105), फलस्तीनी क्षेत्र (108) और बांग्लादेश (110) से भी नीचे है. 
•    वर्ष 2013 में भारत 111वें स्थान पर था.

0 comments:

Post a Comment