भारतीय डाक विभाग ने डेलॉइट को पेमेंट्स बैंक का सलाहकार नियुक्त किया-(18-MAR-2016) C.A

| Friday, March 18, 2016
India Postभारतीय डाक विभाग ने मार्च 2016 के दूसरे सप्ताह में डेलॉयट को पेमेंट्स बैंक में सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है. इस मामले में दोनों के बीच 14 मार्च 2016 को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.
• सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) ने पहले से ही भारतीय डाक हेतु  800 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 
• दो सप्ताह के भीतर प्रस्ताव अंतिम अनुमोदन हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा.
• भारतीय डाक पेमेंट्स बैंक सरल जमा उत्पादों और धन प्रेषण सेवाएं प्रदान करने हेतु विस्तृत रूप से ग्रामीण, अर्द्ध ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा रहित और अंडर बैंकिंग ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें लक्षित करेगी. 
• पेमेंट्स बैंक के लिए संचालन प्रक्रिया जनवरी 2017 में और पूर्ण रूप से परिचालन मार्च 2017 तक शुरू किया जाना निर्धारित है.
• भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले से ही देश में वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रही है पेमेंट्स बैंक को भारतीय डाक को सेवाए देने हेतु अधिकृत किया है. देश भर में इसकी 1.55 लाख शाखाएं हैं. 
• विश्व बैंक और बार्कलेज सहित 40 अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कंपनियों ने भारतीय डाक के साथ सहभागिता हेतु प्रस्ताव दिए थे.

0 comments:

Post a Comment