करेंट अफेयर्स सारांश: 11 मार्च 2016

| Saturday, March 12, 2016
astyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • खान और खनिज से संबंधित वह अधिनियम जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने मार्च 2016 में संशोधन हेतु मंजूरी दी- एमएमडीआर अधिनियम, 1957
  • वह राज्य जहाँ टाटा पावर द्वारा मार्च 2016 में अधिगृहित 30 मेगावाट के आईआरआरएल पवन ऊर्जा संयत्र स्थित है- महाराष्ट्र
  • संसद का वह सदन जहाँ राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक 2015 को मार्च 2016 में सर्वसम्मति से पारित किया गया- राज्यसभा
  • मिस्र के वह पूर्व विदेश मंत्री जिन्हें मार्च 2016 में अरब लीग का महासचिव नियुक्त किया गया- अहमद अबुल घेट
  • वह व्यक्ति जिन्हें केंद्र सरकार ने 10 मार्च 2016 को 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया- न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान
  • 'मैरिटल रेप' या 'शादी के रिश्ते में बलात्कार' की अवधारणा को भारतीय संदर्भों में लागू नहीं किया जा सकता. यह स्टैंड जिसने लिया- केंद्र सरकार
  • उत्तर कोरिया के जिस नेता ने लघु आकार के अस्त्रों का इस्तेमाल करते हुए और अधिक परमाणु परीक्षण करने के आदेश दिए- किम जोंग-उन
  • ग्रामीण एलपीजी योजना को जितने करोड रुपये की मंजूरी मिली- 8000 करोड रुपये  
  • स्टार्ट-अप्स के वित्त पोषण के लिए सरकारी बजट में जितनी वृद्धि की गयी- पांच गुना
  • आरएसएस सर्वोच्च नीति निर्माण इकाई के तहत जो तीन प्रस्ताव पारित करेगा-स्वास्थ्य, शिक्षा और छुआछूत
  • ब्रिटेन सरकार की इकाई डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (डीएफआइडी) ने भारत के जिस राज्य के विकास मिशन के कार्यक्रमों में शामिल होने की इच्छा जताई और बिहार विकास मिशन के कार्यक्रमों में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया - बिहार
  • दुनिया में सबसे कम उम्र की पैन कॉर्ड धारक नवजातबालिका- 5 दिन की बच्ची
  • जिस प्राइवेट बैंक ने पेश की पीएमएवाई के तहत ऋण संबंधी सब्सिडी योजना- आईसीआईसीआई
  • बैंकों के हजारों करोड़ रुपए का गबन कर देश से भागे उद्योगपति विजय माल्या की तरह अन्य व्यक्तियों के नाम- ललित मोदी, वारेन एंडरसन और ओतावियो क्वात्रोच्ची
  • जिस राज्य में टैक्स फ्री हुई 'नीरजा' और 'जय गंगाजल'- मध्यप्रदेश
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेल एवं गैस का घरेलू उत्पानदन बढ़ाने के लिए जिस नीति को मंजूरी प्रदान की - हाइड्रोकार्बन उत्खनन एवं लाइसेंसिंग नीति
  • जिन्हें कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया -जीन अर्नोल्ट
  • वर्ष 2016 में जिस टीम ने ईरानी कप क्रिकेट ख़िताब जीता– शेष भारत
  • केंद्र सरकार द्वारा जिस योजना के तहत सिंगल सुपर फास्फेरट विनिर्माण इकाइयों के न्यूनतम मापदंड हटाने का निर्णय लिया गया - पोषक तत्वस आधारित सब्सिडी योजना
  • वह कम्पनी जिसे बड़े आकार के रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए 12 लाइसेंस प्रदान किये गये - रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

0 comments:

Post a Comment