रक्षा राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने 9 मार्च 2016 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों के पहले माउंट एवरेस्ट अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान दल का नेतृत्व कर्नल गौरव कार्की कर रही हैं.
एनसीसी एवरेस्ट अभियान
• एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए. चक्रवर्ती ने वर्ष 2014 में एनसीसी लड़कियों के पहले अभियान दल को माउंट एवरेस्ट पर भेजने का प्रस्ताव किया था.
• अभियान दल में 15 सेवाकर्मी तथा 10 लड़कियां हैं.
• यह दल 31 मार्च 2016 को नेपाल पहुंचेगा और बेस कैम्प से 8 से 25 अप्रैल 2016 तक ट्रैकिंग करेगा ताकि यह दल 15 और 25 मई 2016 के बीच शिखर पर पहुंच सके.
एनसीसी एवरेस्ट अभियान
• एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए. चक्रवर्ती ने वर्ष 2014 में एनसीसी लड़कियों के पहले अभियान दल को माउंट एवरेस्ट पर भेजने का प्रस्ताव किया था.
• अभियान दल में 15 सेवाकर्मी तथा 10 लड़कियां हैं.
• यह दल 31 मार्च 2016 को नेपाल पहुंचेगा और बेस कैम्प से 8 से 25 अप्रैल 2016 तक ट्रैकिंग करेगा ताकि यह दल 15 और 25 मई 2016 के बीच शिखर पर पहुंच सके.
चुनाव प्रक्रिया
• इसके लिए 25 चुनिंदा केन्द्रों पर अखिल भारतीय ट्रायल हुआ. इसमें 7 जनवरी से 3 फरवरी 2015 तक दार्जिलिंग के हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) में पर्वातारोहण कोर्स के लिए 100 लड़कियां चुनी गई.
• उनके प्रदर्शन के आधार पर पहले एवरेस्ट अभियान के लिए एनसीसी की 40 लड़कियों के दल को चुना गया.
• एवरेस्ट पूर्व अभियान से पहले अप्रैल-मई 2015 में 40 कैडेटों के लिए हिमाचल प्रदेश में मनाली के निकट माउंट देव-तिब्बा (19688 फीट) तक अभियान चलाया गया. अगले चरण के लिए प्रदर्शन के आधार पर 15 कैडेट चुने गए. अगस्त 2015 में दल दूसरे एवरेस्ट पूर्व अभियान त्रिशूल पर्वत (23360 फीट) के लिए रवाना हुआ जिससे एवरेस्ट अभियान के लिए 10 कैडेटों को चुनने में सहायता मिली.
एनसीसी में 1970 में पर्वतारोहण अभियान तथा सहासिक कार्रवाई की शुरूआत की गई. तब से एनसीसी प्रत्येक वर्ष पर्वतारोहण अभियान चलाता है. एक अभियान लड़कों के लिए और दूसरा लड़कियों के लिए होता है. अब तक विभिन्न शिखरों पर 70 से अधिक अभियान दल भेजे जा चुके हैं.
• इसके लिए 25 चुनिंदा केन्द्रों पर अखिल भारतीय ट्रायल हुआ. इसमें 7 जनवरी से 3 फरवरी 2015 तक दार्जिलिंग के हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) में पर्वातारोहण कोर्स के लिए 100 लड़कियां चुनी गई.
• उनके प्रदर्शन के आधार पर पहले एवरेस्ट अभियान के लिए एनसीसी की 40 लड़कियों के दल को चुना गया.
• एवरेस्ट पूर्व अभियान से पहले अप्रैल-मई 2015 में 40 कैडेटों के लिए हिमाचल प्रदेश में मनाली के निकट माउंट देव-तिब्बा (19688 फीट) तक अभियान चलाया गया. अगले चरण के लिए प्रदर्शन के आधार पर 15 कैडेट चुने गए. अगस्त 2015 में दल दूसरे एवरेस्ट पूर्व अभियान त्रिशूल पर्वत (23360 फीट) के लिए रवाना हुआ जिससे एवरेस्ट अभियान के लिए 10 कैडेटों को चुनने में सहायता मिली.
एनसीसी में 1970 में पर्वतारोहण अभियान तथा सहासिक कार्रवाई की शुरूआत की गई. तब से एनसीसी प्रत्येक वर्ष पर्वतारोहण अभियान चलाता है. एक अभियान लड़कों के लिए और दूसरा लड़कियों के लिए होता है. अब तक विभिन्न शिखरों पर 70 से अधिक अभियान दल भेजे जा चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment