म्यांमार ने चार अन्य एशियन बैंकों को ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये-(18-MAR-2016) C.A

| Friday, March 18, 2016
म्यांमार सरकार ने मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चार एशियन बैंकों को देश में ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये जिससे म्यांमार में कुल विदेशी बैंकों की संख्या 13 हो गयी.

बैंक फॉर इन्वेस्मेंट एंड डेवलपमेंट ऑफ़ विएतनाम, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, ताइवान सन कमर्शियल बैंक एवं दक्षिण कोरिया का शिनहैन बैंक इस सूची में शामिल हैं. 

म्यांमार के विदेशी बैंक लाइसेंसिंग समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन बैंकों को पहले 12 माह तक देश में प्रदर्शन करके दिखाना होगा उसके बाद ही उन्हें स्थायी लाइसेंस प्रदान किये जायेंगे.

वर्ष 2011 में अर्द्ध-सरकारी सिविलियन सरकार द्वारा शासन संभालने के बाद म्यांमार में विदेशी बैंकों को लाइसेंस देने का निर्णय दूसरी बार लिया गया. 

वर्ष 2014 में नौ विदेशी बैंकों को लाइसेंस प्रदान किया गया जिनमें सभी एशियन बैंक थे. म्यांमार में 24 प्राइवेट लोकल बैंक हैं जबकि चार राज्य संचालित बैंक हैं.

म्यांमार में वर्ष 2011 में लम्बे सैन्य शासन के बाद दूरगामी सुधारों की आशा में नया शासन शुरू किया, सैन्य शासन के कारण म्यांमार एशिया का सबसे गरीब देश रहा.

0 comments:

Post a Comment