इंडोनेशिया में भारत-इंडोनेशिया संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास गरूड शक्ति 4 का शुभारम्भ-(15-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 15, 2016
भारत-इंडोनेशिया संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास गरूड शक्ति 4/2016 के चौथे संस्‍करण का शुभारम्भ 12 मार्च 2016 को इंडोनेशिया के मेगलांग स्थित सैन्‍य प्रशिक्षण क्षेत्र में किया गया.
  • भारतीय सैन्‍य दल दक्षिणी कमान युद्धक्षेत्र के तहत थलसेना की एक पलटन के दस्‍ता आकार की टुकड़ी से निर्मित्‍त था जबकि इंडोनेशिया का सैन्‍य दल टीएनआई-एडी के 503 एयरबॉर्न बटालियन से निर्मित्‍त था.
  • सैन्‍य अभ्‍यास के शुभारम्भ के अवसर पर दोनों देशों के सैन्‍य दलों ने एक समारोहपूर्ण परेड का आयोजन किया.
  • जिसमें दोनों देशों के ध्‍वज फहराए गए. दोनों देशों के वरिष्‍ठ अधिकारी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे.
  • संयुक्‍त प्रशिक्षण में समर्पण एवं प्रतिबद्धता तथा दोनों देशों द्वारा लड़ाई में अर्जित विशेषज्ञता को साझा किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment