कैपिटल लोकल एरिया बैंक, रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक बना-(11-MAR-2016) C.A

| Friday, March 11, 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 4 मार्च 2016 को कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड (सीएलएबीएल) को लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्रदान किया. इससे यह देश का पहला लघु वित्त बैंक बना.

इससे पहले 16 सितंबर 2015 को आरबीआई ने 10 संस्थानों को इन-प्रिंसिपल मंजूरी प्रदान की थी जिसमें कैपिटल एरिया बैंक भी शामिल है.

कैपिटल एरिया बैंक

•    यह देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय बैंक है जो पंजाब स्थित जालंधर से संचालित है.
•    इसने 14 जनवरी 2016 को अपने 16 वर्ष पूर्ण कर लिए.
•    यह पिछले 13 वर्षों से जालंधर, कपूरथला एवं होशियारपुर में संचालित है.
•    जनवरी 2013 में भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे पंजाब में लुधियाना और अमृतसर के दो और जिलों में संचालन के क्षेत्र में विस्तार हेतु मंजूरी दी. 
•    बैंक का 80 प्रतिशत कारोबार ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में है. 
•    सीएलएबीएल की कुल वैल्यू 31 दिसंबर, 2015 तक 116.68 करोड़ रुपये थी और 31 मार्च 2016 तक इसके 126 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. आरबीआई के अनुसार लघु वित्त बैंक के परिचालन के लिए न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ होना आवश्यक है.
•    31 मार्च 2021 तक इस बैंक की वैल्यू 11800 रुपये तक बढ़ने का अनुमान है.

0 comments:

Post a Comment