गोल्फर एडम स्कॉट ने वर्ष 2016 की डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैम्पियनशिप जीती-(10-MAR-2016) C.A

| Thursday, March 10, 2016
ऑस्ट्रेलियाई गोल्फर एडम स्कॉट ने 6 मार्च 2016 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित डोरल में आयोजित वर्ष 2016 की डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैम्पियनशिप जीती.

स्कॉट ने पहले पांच होल्स के साथ छह बर्डिस सहित दो डबल बोगी में स्थान बनाया जिससे वे अमेरिका के खिलाड़ी बुबा वाटसन को हराने में कामयाब रहे.

यह स्कॉट की लगातार दूसरी पीजीए टूर जीत है, इससे पहले उन्होंने फरवरी 2016 में होंडा क्लासिक ट्रॉफी जीती.
एडम स्कॉट

•    ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेशनल गोल्फर एडम डेरेक स्कॉट अधिकतर पीजीए टूर ही खेलते हैं.
•    वे मई से अगस्त 2014 तक विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी भी रह चुके हैं.
•    उन्होंने अब तक विश्व भर में 29 टूर्नामेंट जीते हैं.
•    वर्ष 2013 में उन्होंने मास्टर्स टूर्नामेंट जीता जो उनकी सबसे बड़ी जीत थी, यह किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी द्वारा 77 वर्षों में जीता गया खिताब था.

डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैम्पियनशिप

•    यह एक पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट है जो विश्व के चार गोल्फ चैंपियनशिप में से एक है.
•    इसे अन्तरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ़ पीजीए टूर द्वारा आयोजित किया जाता है. इसमें दी जानी वाली राशि पीजीए टूर एवं यूरोपियन टूर द्वारा दी जाती है.
•    वर्ष 2016 का खेल फ्लोरिडा स्थित ट्रम्प में टीपीसी ब्लू मॉन्स्टर कोर्स पर आयोजित किया गया.
•    यह 17वीं डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैम्पियनशिप थी एवं वर्ष 2016 का पहला विश्व गोल्फ टूर्नामेंट था.

0 comments:

Post a Comment